अध्यापक के व्यक्तित्व का माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं विषय रुचि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
प्रमिला दुबे, निकिता गर्ग
शिक्षक ही विद्यालय तथा शिक्षा पद्धति की वास्तविक गत्यात्मक शक्ति है । आकर्षण व्यक्तित्व वाले अध्यापक को छात्रों द्वारा पसंद किया जाता है । शिक्षक के व्यक्तित्व में शिक्षण का तरीका, अंतःक्रिया, विषय ज्ञान, अभीप्रेरित करने की कला आदि बातें शामिल होती हैं । अध्यापक के व्यक्तित्व का विद्यार्थियों की उपलब्धि अभिप्रेरणा तथा विषयों पर प्रभाव का अध्ययन किया गया है । प्रस्तुत शोध में शोधकर्ता ने सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया है । शोधकर्ता ने जयपुर शहर के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को न्यादर्श के रूप में लेकर आंकड़े एकत्रित किए हैं । प्रस्तुत शोध का लाभ विद्यार्थियों को, अध्यापकों को तथा समाज को मिलेगा
प्रमिला दुबे, निकिता गर्ग. अध्यापक के व्यक्तित्व का माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं विषय रुचि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन. Sanskritik aur Samajik Anusandhan, Volume 1, Issue 1, 2020, Pages 14-16