आज वही राष्ट्र सबसे ज्यादा सम्पन्न और शक्तिशाली है जिसके यहाँ शत प्रतिशत नागरिक शिक्षित हैं आज वह राष्ट्र शक्तिशाली राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा है शिक्षा ही व्यक्ति को इस बात का बोध कराती है कि कैसे हमें समाज के निम्न और निचले लोगों के साथ बर्ताव और व्यवहार करना है और उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हैए गाँधी जी ने कहा था कि हमें समाज व राष्ट्र के सामाजिक गुणों व जनसामान्य के नैतिक मूल्यों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए सत्य का अनुकरण करना पड़ेगा क्योंकि सत्य हमारी एक ऐसी धरोहर है जो कि हमें किसी भी परिस्थिति में एक साथ रहने के लिए प्रेरित करती है और किसी भी विपरीत स्थिति में लड़ने के लिए साहस और धैर्य प्रदान करती है इसलिए जनमानस को सदैव इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सत्य उसके जीवन की एक बहुमूल्य पूॅंजी है।